PM Gareeb Kalyan Yojana, Ration Card: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी मुफ्त राशन मुहैया करवाया जा रहा है। सरकार नवंबर तक लोगों को राशन मुहैया करवा रही है। सरकार ने कहा है कि जिनके अभी तक राशन कार्ड नहीं बन सके हैं वे अपने आधार कार्ड के जरिए राशन ले सकते हैं। उन्हें पांच किलो गेहूं या चावल और एक किलो चना नवंबर तक मुफ्त दिया जाएगा।
सभी गरीब परिवारों को जिनके पास राशन कार्ड है, और जिनके पास नहीं है, उन्हें 5 किलो गेहूं या चावल प्रति सदस्य और एक किलो चना अप्रैल से हर महीने मुफ्त दिया जा रहा है। सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे गरीब मजदूरों को मुफ्त राशन का लाभ सुनिश्चित कराएं।
ऐसे लें फ्री राशन: अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) ले जाकर राज्य के नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद उन्हें एक स्लिप दी जाती है। स्लिप को दिखाने के बाद उन्हें मुफ्त अनाज मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकारों की भी जिम्मेदारी तय की गई है।
राशन लेने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की तरफ से जारी किए गए अन्य निर्देशों का पालन करना होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार पर 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो रहे हैं। जून में ही इस योजना का विस्तार कर इसे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। महामारी के दौर में मार्च माह में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का एलान किया था।
इसी के तहत राशन बांटा जा रहा है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 74.3 करोड़ लोगों को अप्रैल में लाभ मिला था। इसके अलावा मई में 74.75 करोड़ लोगों को इसके तहत कवर किया गया था। जून में इस योजना के तहत 64.72 करोड़ लोगों को कवर किया गया था।
