राशन कार्ड के बिना आपको सरकार की ओर से मिलने वाले मुफ्त और कम कीमत का राशन नहीं मिलता। ऐसे में बहुत से लोग महंगाई के दौर में राशन कार्ड के जरिए मिलने वाली सहूलियत का फायदा नहीं उठा पाते। वहीं बहुत से लोग सरकारी ऑफिस में राशन कार्ड बनवाने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन ऑफिस के बाबू उनका राशन कार्ड बनाकर नहीं देते। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम आपको घर बैठे राशन कार्ड प्राप्त करने का रास्ता बताने जा रहे हैं। आइए जानते है इसके बारे में….

राशन के अलावा यहां भी होता है राशन कार्ड का इस्तेमाल – इस दस्तावेज का इस्तेमाल नागरिकता के प्रूफ, एड्रेस प्रूफ आदि के लिए किया जाता है। इसके अलावा राशन कार्ड का सबसे अहम काम मील वाउचर के तौर पर होता है, यानी कि सरकारी उचित दर दुकानों से राशन खरीदने के लिए किया जाता है। राशन कार्ड धारकों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे कि गेहूं, चीनी, चावल, केरोसीन आदि की खरीद पर डिस्काउंट मिलता है।

सरकार ने शुरू किया वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम – केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के साथ राशन कार्ड को जोड़कर वन नेशन वन राशन स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत आप किसी भी राज्य के किसी भी शहर में राशन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ ही अपने राशन कार्ड से किसी भी सरकारी राशन की दुकान से सस्ता राशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं अगर आपका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है तो आप ऑनलाइन तरीके से राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई
>> भारतीय नागरिक डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सप्लायज एंड कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
>> उसके बाद राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए पोर्टल पर लॉगइन कीजिए।
>> अब फूड सिक्योरिटी के लिए अप्लाई करने के लिए NFSA 2013 एप्लीकेशन फॉर्म पर जाइए।

यह भी पढ़ें: बिना Ration Card के भी ये लोग पा सकेंगे सब्सिडी वाला अनाज, सरकार इस प्लान पर कर रही काम


>> सभी मांगी गई जानकारी दर्ज कीजिए। इसके साथ ही पोर्टल पर आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट जमा कर सकते हैं। एड्रेस के प्रूफ पर आधार कार्ड, एलपीजी कनेक्शन, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, रेंट एग्रीमेंट को इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकम गारंटी, कास्ट सर्टिफिकेट जैसे कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके अलावा पासपोर्ट साइज का फोटो और एक सेल्फ एड्रेस्ड पोस्टकार्ड भी जमा करना है।
>> फिर आपको राशन कार्ड के लिए फीस का भुगतान करना है और सबमिट बटन पर टैप करना है।
>> अब आपका काम पूरा हो गया है। इसके बाद ऑफिशियल आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे। एक बार वेरिफिकेशन पूरी होने बाद आपके घर पर आपका राशन कार्ड पहुंचा दिया जाएगा।