Apply For New Ration Card: ‘वन नेशन वन राशनकार्ड’ की व्यवस्था धीरे-धीरे पूरे देश में लागू हो रही है। अबतक 18 राज्यों में ये लागू की जा चुकी है। इस व्यवस्था के तहत एक राशनकार्डधारक किसी भी राज्य में जाकर राशन खरीद सकता है। भारत का कोई भी नागरिक राशनकार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्तें हैं। अक्सर वे लोग भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं जो इसके लिए पात्र ही नहीं होते। राज्य सरकार राशन कार्ड मुहैया करवाती हैं।
ऐसे में वह अपने समय और ऊर्जा दोनों का ही नुकसान करते हैं। राशनकार्ड के लिए वे ही अप्लाई कर सकते हैं जो इसके इनकम स्लैब में फिट बैठते हों। कई राज्यों में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों को इनकम सर्टिफिकेट देना होता है। शहरी क्षेत्र में इनकम की सीमा तीन लाख रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में इनकम की सीमा दो लाख रुपये निर्धारित है। इस स्लैब के अंतर्गत आने वाले लोग राशनकार्ड पाने के लिए पात्र माने जाते हैं। इनकम सर्टिफिकेट की मांग इसलिए की जाती है ताकि अपात्र लोग इस योजना से न जुड़ जाएं।
राशनकार्ड आवेदन फॉर्म के साथ आवेदक को आय प्रमाणपत्र के अलावा कुछ दस्तावेज भी साथ में अटैच करने होत हैं। आवेदक को वोटर आई कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों की तस्वीर, आधार कार्ड (परिवार के सभी सदस्यों का), अपने राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र जमा करना होता है।
बता दें कि कोरोना संकट के बीच राशनकार्डधारकों के लिए सरकार ने बड़ा एलान किया है। केंद्र ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार करने का फैसला किया है। आने वाले पांच महीने में 80 करोड़ लोगों को फायदा इसका फायदा पहुंचेगा। सरकार लोगों को मुफ्त राशन देगी।