Rajasthan Roadways Bus Free Travel Card 2024: राजस्थान की सरकारी बसों में अलग-अलग कैटेगरी के तहत निशुल्क यात्रा की मंजूरी होती है। लगभग 52 ऐसी कैटेगरी हैं जिसमें मौजूद लोग यात्रियों को सफर के दौरान पैसा नहीं देना होता है या फिर उनसे लिए जाने वाले किराए में रियायत होती है। इस आर्टिकल में आप यह जान पाएंगे कि किन-किन यात्रियों को यह छूट मिली है और किस नियम और प्रोसेस के तहत वह यह फायदा हासिल कर सकते हैं। राजस्थान रोडवेज का नेटवर्क काफी बड़ा है। इसके अंतर्गत चलने वाली बसों में रोज़ ओसतन 731000 लोग यात्रा करते हैं, 52 डिपो हैं और कुल 3708 बस हैं।
कौन लोग कर सकते हैं मुफ्त यात्रा?
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-RSRTC की वेबसाइट के मुताबिक कुल 52 कैटेगरी के लोगों को सुविधाएं दी गई हैं। इनमें पत्रकार, अधिस्वीकृत पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी,स्वतंत्रता सेनानी का एक सहयोगी, स्वतंत्रता सेनानी की विधवा, स्वतंत्रता सेनानी की विधवा का एक सहयोगी, राज्य की अनुसूचित जाति एवं आदिवासी क्षेत्र की कक्षा-8 तक पढ़ने वाली छात्राएं,पद्म पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति और उसका एक सहयोगी, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किए गए शिक्षकों के किराए में भी रियायत है।
इसके अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर के खेल में पदक विजेता, राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री से सम्मानित व्यक्ति और उसका एक सहयोगी (इसमें 8-01-204 से राजस्थान पुलिस के साथ BSF, CRPF और RAC को भी इसमें शामिल किया गया), शोर्य पदक धारक, 80 साल बुजुर्ग को मुफ्त यात्रा और उनके सहयोगी को 50 फीसदी की छूट है, सिविल सेवाओं के INTERVIEW के लिए जा रहे छात्रों के लिए भी निशुल्क यात्रा है, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र और युवा ब्रांड एम्बेसडर,नेत्रहीन लोग और उनका एक सहयोगी, जो सुन नहीं सकते, विकलांग,मानसिक बीमारी से पीड़ित, जिसे कम दिखता हो आदि, ऐसे लोगों को भी रियायत दी गई है।
इन सभी लोगों की यात्रा से जुड़े कुछ नियम भी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-RSRTC की वेबसाइट पर मौजूद हैं। आप ऊपर टेबल में इसे आसानी से पढ़ सकते हैं।