Easy Registry: मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मोहाली के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में पंजाब भर में संपत्ति की ईजी रजिस्ट्री की शुरुआत की। इसकी वजह से अब प्रॉपर्टी से जुड़े काम के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ये काम जल्दी होंगे। पंजाब ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
क्या है ईजी रजिस्ट्री सिस्टम?
अब ईजी रजिस्ट्रेशन सिस्टम की बात करें त यह एक तकनीक आधारित पहल है। इसका मकसद प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन को डिजिटल माध्यम से आसान बनाना है। इस सिस्टम के तहत रजिस्ट्री से जुड़े सभी प्रोसेस अब ऑनलाइन होंगे। डॉक्यूमेंट की जांच, सबमिशन और ट्रैकिंग सब कुछ डिजिटली किया जाएगा। इसमें ना केवल टाइम की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता भी आएगी। साथ ही लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे
ईजी रजिस्ट्री सिस्टम के फायदे?
ईजी रजिस्ट्री सिस्टम के कई फायदे भी हैं। इसमें सबसे पहला फायदा तो यही है कि सभी डॉक्यूमेंट्स को अब ऑनलाइन सबमिट किया जाएगा। दूसरा यह है कि लोग रजिस्ट्री के प्रोसेस को आसानी से ऑनलाइन भी ट्रैक कर पाएंगे। तीसरा फायदा यह है कि इससे कागजी कार्रवाई में भी कटौती होगी, जिसकी वजह से लोगों के संसाधन की भी बचत होगी। चौथा यह है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकेगी। हर कदम पर निगरानी के कारण असामान्य गतिविधियों को तुरंत पकड़ा जा सकेगा।
रजिस्ट्री सिस्टम में होगा सुधार – भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ईजी रजिस्ट्री सिस्टम के जरिये ना सिर्फ रजिस्ट्री के प्रोसेस में सुधार होगा, बल्कि बाकी सरकारी सेवाओं में भी असर पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने एक उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि अब तक जमीन की खरीद-फरोख्त के दौरान अगर किसी के नाम में सिर्फ एक मिस्टेक भी हो जाती थी तो उसे सही करवाने में ही काफी वक्त लग जाता था। लेकिन इसकी वजह से अब काम जल्दी होगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जब यह सिस्टम चालू किया तो उस दौरान दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी उनके साथ में मौजूद रहे। केजरीवाल ने उम्मीद जताते हुए कहा कि यह सिस्टम महज पंजाब के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। जीत हुई तो राज्यसभा जाएंगे केजरीवाल?