प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीआवाई) के तहत युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग से उन्हें रोजगार पाने में मदद मिलती है। यह कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं में से एक है। पीएमकेवीआवाई उद्योग जगत की आवश्यकता के अनुरूप उम्मीदवारों को काम के लिए तैयार करती है। कौशल भारत मिशन के मद्देनजर हम उन्हें प्रासंगिक जॉब रोल में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जो कि कौशल भारत मिशन उद्यमिता को भी बढ़ावा देता है।
खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को कोई फीस नहीं चुकानी पड़ती बल्कि बतौर पुरस्कार केंद्र सरकार की तरफ से करीब 8000 रुपये की राशि दी जाती है। वे लोग जो 12वीं से कम पढ़ें लिखे हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो उनके लिए यह कोर्स काफी फायदेमंद हो सकता है। सरकार का दावा है कि इस योजना से लाखों लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और उन्हें उद्योगों से जुड़े काम में नौकरियां भी मिली है।
इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए आपको https://pmkvyofficial।org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। यहां आवेदक को अपना नाम, एड्रेस और Email आदि जानकारी देनी होती है। इसके बाद आप अपने एरिया शहर या राज्य के हिसाब से ट्रेनिंग सेंटर चुन सकते हैं। आप अपनी दिलचस्पी के मुताबिक कोर्स चुन सकते हैं। इस योजना के तहत 40 कोर्स करवाए जा रहे हैं। जिसमें जेम्स एवं ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर और फिटिंग जैसे कोर्स शामिल हैं।