Post Office या स्माल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। केंद्र सरकार बड़ा फैसला लेते हुए जानकारी दी है कि अप्रैल से जून तिमाही के लिए PPF-सुकन्या समृद्धि योजना और NSC समेत छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इससे पहले मार्च तिमाही के लिए ब्याज दर अपरिवर्तित रखे गए थे।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, FY2022-23 (अप्रैल-जून 2022) की पहली तिमाही के लिए, सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें पहले जैसी ही रहेंगी। वित्त मंत्रालय ने जारी एक परिपत्र के माध्यम से इसकी घोषणा की है।
यानी कि अगर कोई निवेशक जून तिमाही के दौरान छोटी बचत योजना में खाता खोलता है तो उसे पहले की तरह ही ब्याज का लाभ मिलता रहेगा। और उसी आधार पर उसे ब्याज का पैसा दिया जाएगा।
जारी सर्कुलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में पीपीएफ पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) पर 7.40 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। डाकघर सावधि जमा पर 5.5-6.7 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो 30 जून 2022 तक की अवधि के लिए लागू रहेगी। आइए जानते हैं किन स्कीमों पर कितना मिल रहा ब्याज…
किस स्कीम पर कितना ब्याज
- सेविंग्स डिपॉजिट पर 4 फीसद सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
- 1 से 5 साल के टाइम डिपॉजिट स्कीम पर 5.5 से 6.7 फीसद ब्याज दिया जाता है, जो तिमाही आधार पर बदलता है।
- 5 साल आरडी स्कीम पर 5.8 फीसद रिटर्न दिया जाता है।
- 5 साल के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 7.4 फीसद ब्याज।
- 5 साल के लिए मंथली इनकम अकाउंट के लिए 6.6 फीसद का ब्याज मिलता है।
- वहीं एनएससी पर 6.8 फीसद ब्याज सालाना मिलता है।
- पीपीएफ पर 7.1 फीसद ब्याज
- किसान विकास पात्र के लिए 6.9 फीसद ब्याज
- सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसद ब्याज दिया जाएगा।