पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना कई मायनों में बेहतर माना जाता है। सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। देश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं।

अगर आप लॉन्ग टर्म में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि निवेशकर्ता को मैच्योरिटी पर डबल रिटर्न दिया जाता है।

इस स्कीम के जरिए निवेश किया गया पैसा डबल होने की गारंटी दी जाती है। यह पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कीम में से एक है। बात करें इस स्कीम में निवेश की शर्तों और खासयितों की इसका बाजार के उतार चढ़ाव (शेयर मार्केट) से कोई लेना देना नहीं है।

इस स्कीम में आपको सरकारी गारंटी मिलती है ऐसे में पैसा डूबने की चिंता नहीं रहती है। मौजूदा समय में इस स्कीम में 124 महीने आपका पैसा डबल होने की गारंटी है। इसमें सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है। निवेश करने पर एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

इसमें निवेशकर्ता तीन तरह से सर्टिफिकेट खरीदे सकते हैं। पहला सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट तो दूसरा है ज्वाइंट-ए अकाउंट सर्टिफिकेट और तीसरा है ज्वाइंट-बी अकाउंट सर्टिफिकेट। मौजूदा समय में 1,000 रुपये 5,000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के सर्टिफिकेट उपलब्ध हैं।

यानी एक हजार रुपये का न्यूनतम निवेश जरूरी है। वहीं निवेश पर कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। ऐसे में अगर आप आज इस स्कीम में पैसा निवेश करेंगे तो 10 साल बाद डबल पैसा मिल जाएगा।