Post office Kisan Vikas Patra Scheme: पैसों की बचत करना जितना जरूरी माना गया है। सेविंग के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी माना गया है उसे सही जगह पर निवेश करना। बाजार में निवेश के ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनमें पूंजी लगाकर लोग बेहतर रिटर्न हासिल कर रहे हैं। निवेश से पहले किसी भी निवेशकर्ता को यह जरूर देखना चाहिए कि जिस कंपनी में वह निवेश कर रहा वहां उसका पैसा सुरक्षित है या नहीं।
बेहतर रिटर्न की चाह में अक्सर लोग गलत जगह निवेश कर बैठते हैं। उन्हें बेहतर रिटर्न तो मिलता नहीं ऊपर से पैसा और डूब जाता है। अगर आप आप बिना रिस्क के लॉन्ग टर्म में निवेश करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक ऐसी सरकारी स्कीम में है जिसमें गारंटी के साथ पैसा डबल हो जाता है।
दरअसल यह एक लॉन्ग टर्म निवेश के तहत बनाई गई स्कीम है। इसमें मौजूदा समय में 124 महीने में पैसा डबल हो रहा है। इसमें न्यूनत निवेश 1000 रुपये का होता है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं। इस स्कीम में ग्राहकों को 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट ऑफर किए जाते हैं।