अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का खाता है तो आपके लिए अच्‍छी खबर सामने आई है। पीएनबी अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत आप 20 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। इसकी सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको कोई शुल्‍क नहीं देना होगा, यह लाभ बिल्‍कुल फ्री मिल रहा है।

यह लाभ लेने के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक में माई सैलरी अकाउंट को ओपेन करना होगा। पीएनबी माई सैलरी अकाउंट के तहत ग्राहकों को कई लाभ मिलते हैं। तो आइए जानते हैं इस खाता के तहत किन ग्राहकों को किस- किस तरह का लाभ दिया जाता है।

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए माई सैलरी के अंतर्गत खाता खुलवाने पर अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर मिलने वाले बीमा से लेकर ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी तक देता है। इसके साथ ही बैंक ग्राहकों को स्वीप सुविधा का भी लाभ देता है।

क्‍या मिलता है लाभ
यदि आप पीएनबी माई सैलरी अकाउंट में खाता ओपेन कराते हैं तो परिवार के सुरक्षा के लिए आकस्मिक स्थिति में 20 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। यह एक इंश्‍योरेंस कवर है, जो माई सैलरी अकाउंट होल्‍डरों को दिया जाता है। किसी कारण से अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 20 साल तक का इंश्योरेंस क्लेम मिल सकता है।

इन कैटेगरी में बांटा जाता है माई सैलरी अकाउंट
माई सैलरी अकाउंट अगर 10 से 25 हजार रुपये की सैलरी के लिए खुलता है तो वह सिल्वर कैटगरी का अकाउंट के तहत आता है, वहीं 25001 से लेकर 75000 रुपये तक गोल्ड, 75000 से लेकर 150000 तक प्रीमियम और 150001 से अधिक पर आपका अकाउंट प्लैटिनम कैटेगरी में आता है।

ओवरड्राफ्ट की सुविधा
सिल्वर कैटगरी के अकाउंट में 50 हजार रुपये, गोल्ड कैटगरी में 1,50,000 रुपये, प्रीमियम कैटेगरी में 2,25,000 रुपये के साथ ही प्लेटिनम कैटेगरी के अकाउंट होल्डर्स को 3,00,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा बैंक की ओर से दी जाती है। जिसके लिए आप पीएनबी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं।