PM Shram Yogi Mandhan Scheme: कम सैलरी वाले और असंगठित क्षेत्र के कामगरों को आर्थिक मोर्चे पर कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। बढ़ती महंगाई के बीच असंगठित क्षेत्र से जुड़ें कामगरों का बचत करना बेहद मुश्किल होता है। बचत करना भी बेहद जरूरी माना गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में हमारी बचत ही हमारे काम आती है। ऐसे कामगरों को रिटायरमेंट के बाद के समय की भी चिंता सताए रखती है।

रिटायरमेंट के बाद आर्थिक हालात कैसे होंगे घर का खर्च कैसे चलेगा आदि। ऐसे में असंगठित क्षेत्र के मेहनतकश लोगों के लिए केंद्र सरकर श्रमयोगी मानधन योजना चलाती है। इसके जरिए 60 साल की उम्र का पड़ाव करने के बाद लाभार्थी को एक निश्चित पेंशन मुहैया की जाती है। इसमें आप रोजाना 2 रुपये बचाकर भी फायदा पा सकते हैं। ऐसा कर आपको सालाना 36,000 रुपये का रिटर्न हासिल होगा।

इस स्कीम से आप तभी जुड़ सकते हैं, जब आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हों। इसके अलावा उम्र 18 साल से 40 साल तक ही होनी चाहिए। मासिक आय 15,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। संगठित क्षेत्र में नौकरी करने वाले या ऐसे लोग जिनका पीएफ या ईएसआई कटता है, वे इसका लाभ नहीं ले सकते। आयकर के दायरे में आने वाले लोग भी इससे बाहर हैं।

अब सवाल यह है कि किस तरह रोजाना 2 रुपये का निवेश आपको सालाना 36,000 रुपये का रिटर्न देगा? दरअसल इस स्कीम के तहत कम उम्र में ही जुड़ने पर यह फायदा हासिल किया जा सकता है। अगर कोई 18 साल की उम्र में ही इस योजना में जुड़ निवेश करना शुरू करता है तो उसे 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे। यह रकम हर दिन के हिसाब से 2 रुपये होती है। इस तरह 60 साल की उम्र के पड़ाव करने के बाद उसे 36 हजार रुपये सालाना मिलेगा। ध्यान रहे इसमें जितना योगदान खाताधारक को होगा, सरकार भी अपनी ओर से उतना ही योगदान करेगी।

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पास के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना होगा। इसके बाद वहां आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता जो भी उसकी जानकारी आईएफएससी कोड के साथ देनी होगी। प्रूफ के तौर पर पासबुक, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंटट दिखा सकते हैं।