PM Shram Yogi Maan-dhan scheme: असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए इस साल के आम बजट में सरकार ने मेगा पेंशन योजना यानी प्रधानमंत्री श्रम योगी मन-धन (PM-SYM) की घोषणा की। योजना के मुताबिक असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों को तीन हजार रुपए  माह दिए जाएंगे। योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने इस योजना के लिए पंजीकरण कराया है और जिनकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है। योजना में इसके अलावा व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में पति/पत्नी के लिए पारिवारिक पेंशन का भी प्रावधान है। इसमें एक व्यक्ति के योगदान के साथ, सरकार भी उक्त व्यक्ति के खाते में कुछ राशि का योगदान देगी।

ऐसे में अगर आप भी प्रधानमंत्री श्रम योगी मन-धन (PM-SYM) योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो हम यहां आपको उन तमाम जानकारियों के बारे में बता रहे जिनकी मदद से आप भी इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं-

कौन इस योजना में शामिल हो सकता है?
PM-SYM योजना में शामिल होने के लिए किसी व्यक्ति को निम्नलिखित मानदंड पूरे करने होंगे।
1- व्यक्ति किसी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला होना चाहिए।
2- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3- व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4- संगठित क्षेत्रों से संबंधित व्यक्ति या कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) या आयकर दाता के सदस्य योजना के मान्य नहीं होंगे।

PM-SYM का लाभ उठाने के लिए इन प्रमाण पत्रों की जरुरत होगी-
1- योजना में शामिल होने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
2- सेविंग बैंक अकाउंट या आईएफएससी से जुड़ा जन-धन खाता भी होना जरुरी है।
3- वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन-
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी CSC पर जाना होगा। इस दौरान आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और मोबाइल साथ ले जाना ना भूलें। इसके अलावा पुष्टि कर ले कि आपकी बैंक पासबुक पर आईएफएससी कोड हो। हालांकि ईपीएफ वेबसाइट पर विजिट कर आप नजदीकी CSC के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से एलआईसी के ब्रांच ऑफिस, ईएसआईसी, ईपीएफओ और केंद्रीय और राज्य सरकार के लेबर ऑफिस में जाकर CSC सेंटर के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

योजना का लाभ उठाने के लिए प्रति माह कितनी राशि जमा कराने होगी?
आपके द्वारा किए जाने वाले योगदान की राशि और आपकी आयु पर निर्भर करेगा कि आपको कितनी राशि मिलेगी।