प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं, इस दौरान पीएम मोदी ने केवडिया में वैश्विक अभियान मिशन लाइफ की शुरुआत की है। मिशन LiFE, पर्यावरण संरक्षण का एक बड़ा अभियान है, जिससे करीब 1 करोड़ लोगों के जुड़ने का अनुमान लगाया गया है। मिशन लाइफ (Mission LiFE) के वैश्विक लांंच के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) भी मौजूद थे। इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और सीएम भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे।
गुजरात में आयोजित कार्यक्रम के दौरान UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि विकसित देशों को भारत जैसे देशों को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें एक नवीकरणीय क्रांति लाने की जरूरत है और इस पर भारत के साथ काम करने के लिए यूएन पूरी तरह से तैयार है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुद्दा हर जगह देखा जा रहा है, हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, नदियां सूख रही हैं, मिशन लाइफ जलवायु संकट से लड़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एसी के तापमान को 17 डिग्री तक गिराना पसंद करते हैं, लेकिन इसका पर्यावरण पर गलत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि समस्याओं से निपटने के लिए पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ की शुरुआत की गई है।
ब्रिट्रेन की पीएम लिज ट्रस्ट ने मिशन लाइफ के बारे में बोलते हुए कहा कि हमें अर्थव्यवस्था की रक्षा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। हम क्लाइमेट इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए भारत जैसे भागीदारों के साथ निवेश कर रहे हैं। मैं मिशन लाइफ को लॉन्च करने में भारत के नेतृत्व की सराहना करती हूं।
क्या है मिशन लाइफ के फीचर्स और लाभ
इस मिशन के तहत दुनिया भर के 118 देशों में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस मिशन के तहत समकालीन भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक वातावरण, कनेक्टिविटी और भारत की विदेश नीति प्राथिमिक्ताओं पर चर्चा होगी। इस मिशन के तहत क्लाइमेंट चेंज, पर्यावरण सुरक्षा का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है।
इसके अलावा, मिशन लाइफ में दुनियाभर से एक नई शुरुआत की अपील की गई। इसमें पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ लेने के अलावा संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मिशन लाइफ में हर छोटी-छोटी चीजों के प्रति भी जागरूकता पैदा की जाएगी जिससे पर्यावरण को लाभ हो।