PM Maan Dhan Yojana: बीते साल शुरू की गई, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ मिलता है। बशर्ते उसका पीएफ या ईएसआई न कटता हो। वहीं अगर आप जनधन खाता धारक हैं तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच हो वह इस योजना से जुड़ सकता है। हर महीने एक आंशिक योगदान के जरिए वह आजीवन 3000 रुपये पेंशन का हकदार बन सकता है।
अगर आपकी मासिक कमाई 15,000 से कम है और आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो महज 55 रुपये महीने जमा करके इस पेंशन के हकदार हो सकते हैं। ये पेंशन आपको 60 साल की उम्र के बाद ही मिलेगी। अब सवाल यह है कि इसे योजना से जुड़ने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कितना कॉन्ट्रिब्यूशन करना होता है?
बात करें सबसे पहले डॉक्यूमेंट की तो आधार कार्ड, बैंक आईएफएससी के साथ सेविंग बैंक अकाउंट या जन-धन अकाउंट की जरूरत होती है। इसके साथ ही आवेदक के पास वैलिड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। इस योजना के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर आवेदन करवाया जा सकता है। वहीं बात करें योजना के तहत कितना कॉन्ट्रिब्यूशन यानी निवेश करना होगा ताकि पेंशन के रूप में अच्छी रकम मिले। इस योजना में आप जितनी कम उम्र में निवेश करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा।
18 साल की उम्र में स्कीम से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रति माह जमा करना होगा तो वहीं 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे। यह रकम 60 साल की उम्र तक जमा करनी होगी। योजना के नियमों के तहत जितना कॉन्ट्रिब्यूशन आपका होगा उतना ही अंशदान सरकार का भी होगा। यानि अगर आप हर महीने 55 रुपये जमा करते हैं तो सरकार भी इतनी ही रकम आपके खाते में जमा करेगी।