किसान सम्‍मान निध‍ि योजना के तहत लोगों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी तक पीएम किसान योजना के तहत 11वीं किस्‍त जारी की जा चुकी है और 12वीं किस्‍त का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अगर ईकेवाईसी नहीं कराया है तो पीएम किसान योजना की अगली किस्‍त नहीं आएगी।

कृषि विभाग की ओर से जानकारी दी गई इै कि अभी भी बड़ी संख्‍या में किसानों ने इस योजना के तहत ईकेवाईसी नहीं कराया है। अभी तक बडी़ संख्या में किसानों ने ईकेवाईसी नहीं कराई गई है, जिसमें 7979 किसान शामिल है।

पीएम किसान की वेबसाइट और कृषि विभाग की ओर से इस वित्त वर्ष के शुरुआत में ही किसानों को ईकेवाईसी कराने के लिए अनिवार्य कर दिया गया था। यह भी बताया गया था कि ईकेवाईसी ना कराए जाने पर सम्मान निधि उनके खाते में नहीं भेजी जाएगी। हालांकि सरकार की ओर से बाद में 11वीं किस्‍त की रकम बिना केवाईसी कराए ही जारी किया गया था, लेकिन अब अगर केवाईसी नहीं कराया गया तो किसानों को पैसा पाने में समस्‍या हो सकती है।

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से किसानों को ईकेवाईसी के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कैसे वे केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए किसान जन सेवा केंद्र या अपने मोबाइल से वेबसाइट पर जाकर केवाईसी का काम पूरा कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने भी ईकेवाईसी का काम पूरा नहीं कराया है तो आपके खाते में भी किस्‍त की रकम आने से रुक सकती है।

कितने किसानों ने कराई ईकेवाईसी

यूपी के कुल 244403 किसान पीमए किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत रजिस्‍टर्ड हैं, जिसमें से 166424 किसानों ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जबकि 77979 किसान ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने ईकेवाईसी नहीं कराया है। ऐसे में इन किसानों का पैसा रुक सकता है।

घर-घर जाएंगे कृषि कर्मचारी

यूपी के इटावा में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की ईकेवाईसी करने के लिए अब कृषि विभाग के कर्मचारी घर घर जाएंगे। किसानों के डाटा के अनुसार किसानों का ईकेवाईसी किया जाएगा। इस संबंध में उप निदेशक कृषि आरएन सिंह ने बताया है कि यह अभियान 26 सितंंबर से शुरु कर दिया जाएगा।