Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी की जा चुकी हैं। 2019 में शुरू की गई इस स्कीम के तहत करोड़ों किसानों को यह मदद सालाना 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें आवेदन के बावजूद किस्त नहीं मिली है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जिन्हें अबतक किस्त नहीं मिली है उनमें से ज्यादात्तर आवेदनकर्ताओं द्वारा किए गए आवेदन में कोई न कोई खामी होगी। इस वजह से किस्त रोक ली जाती है।

PM Kisan Yojana: लाभार्थी सूची के लिए ऐसे शॉर्टलिस्ट होते हैं किसानों के नाम, जानें पूरा प्रॉसेस

आवेदन में किसान का नाम अंग्रेजी में न होना, जबकि आवेदन में सिर्फ अंग्रेजी अल्फाबेट के साथ ही नाम दर्ज करना होता है। आइएफएससी कोड में त्रुटि, बैंक अकाउंट नंबर सही दर्ज न करना, गांव के नाम और पते में गलती भी किस्त अटकने की वजह होती है।

आवेदनकर्ता का नाम और बैंक खाते में आवेदनकर्ता का नाम एक समान न होना। इनके अलावा ह बनती है। अगर आपने इन सभी को दुरस्त करवा लिया था और फिर भी किस्त नहीं आई तो आप कुछ जगह संपर्क कर इसबारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अगर आपको आवेदन के बाद किस्त जारी नहीं हुई है तो आप अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्हें पूरे मामले की जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा अगर वहां पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 155261, या टोल फ्री 1800115526, और (011-23381092) पर भी कॉल कर सकते हैं।