पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी कराने पूरा करने की तारीख खत्‍म हो चुकी है। अबतक आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आपके खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त नहीं आ सकती है। क्‍योंकि सरकार ने पहले ही स्‍पष्‍ट किया था कि योजना का लाभ उठा रहे सभी किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।

दरअसल, 31 जुलाई 2022 को पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख रखी गई थी, जो अब समाप्‍त हो चुकी है। यानी किसान अब ई-केवाईसी नहीं करा पाएंगे। ऐसे में एक सवाल यह भी है कि क्‍या किसानों के खातें में पीएम किसान योजना के तहत ई-केवाईसी कराने की नई तारीख दी जाएगी? जिसपर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब तक आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त

अभी तक इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 11वीं किस्‍त सभी पात्र किसानों के खाते में भेज दी है, लेकिन 12वीं किस्‍त का इंतजार किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट की माने तो 12वीं किस्‍त की रकम किसानों के खाते में मोदी सरकार अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह से लेकर नवंबर के बीच कभी भी जारी कर सकती है। हालाकि अभी तक सरकार की ओर से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है।

कैसे चेक करें स्‍टेटस

वहीं आपको पीएम किसान योजना के तहत स्‍टेटस की जांच करके भी 12वीं किस्‍त खाते में आने के बारे में जानकारी हो सकती है। स्‍टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां आप फॉर्मर कॉर्नर के तहत Beneficiary Status वाले विकल्‍प पर क्लिक करें और नए पेज पर रजिस्‍ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्‍चा कोड भरकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। यहां आपको जानकारी हो जाएगी कि आपको योजना की अगली किस्‍त कब मिलेगी।

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में साल में 6000 रुपए भेजे जाते हैं। यह 6000 रुपए तीन किस्‍त में 2000-2000 रुपए करके, हर चार महीने के अंतराल पर भेजा जाता है।