Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 2019 में शुरू की गई इस स्कीम के तहत करोड़ों किसानों को यह मदद सालाना 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जा रही है।
अबतक आठ किस्त की जा चुकी हैं और 9वीं किस्त 9 अगस्त को जारी होने जा रही है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है।
PM Kisan Yojana: लाभार्थी सूची के लिए ऐसे शॉर्टलिस्ट होते हैं किसानों के नाम, जानें पूरा प्रॉसेस
खाते में किस्त आने से पहले ऐसे किसान जिन्होंने हाल में आवेदन किया है या फिर वे लाभार्थी सूची में शामिल किसान जिनकी पिछली किस्त भी अटक गई थी वे आवेदन में दर्ज जानकारियां किस्त आने से पहले दुरुस्त कर लें।
कागजों में खाते का गलत IFSC कोड, बैंक द्वारा तय लिमिट से ज्यादा पैसों का लेन-देन, कई बार देखा जाता है कि लोग अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर भरने में गलती कर जाते हैं, जिसकी वजह से उनकी किस्तें अटक जाती है।
ऐसे में आवेदन में अगर आपको किसी तरह की भी गलती का पता लगता है तो इसे तुरंत दुरुस्त कर लें। इसका अलावा अगर आपको गलती का आभास नहीं है तो आप जल्द से जल्द अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर लें। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।