Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए दी जाती है।

यानी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किश्‍त क्रेडिट करती है जल्द ही किसानों को सातवीं किस्त जारी की जाएगी। सरकार यह पैसा किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत तीन किस्त में जारी करती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के तहत किसानों के खातों में पैसे भेजेंगे। करीब 1800 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे, इससे 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा होगा।

इस योजना के तहत सभी किसानों को फायदा नहीं मिल सकता। सरकार ने इस योजना के लाभार्थी लिस्ट में शामिल होने के लिए कुछ शर्तें तय की हैं। अक्सर किसानों के मन में यह सवाल होता है कि वे इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं?

शर्तों के मुताबिक खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वह व्यक्ति इस योजना का हकदार नहीं है। इसके साथ ही वे किसान जो कि खेती करते हैं लेकिन उनके नाम पर खेती योग्य जमीन नहीं है तो वे भी पात्र नहीं माने जाते।

यानी बटाईदार या खेतीहर मजदूर और किसानों इसके लिए पात्र नहीं माना गया है। वहीं ऐसे किसान जिनके पास खेती योग्य जमीन तो है मगर उसका इस्तेमाल कृषि के लिए नहीं हो रहा तो वह भी पात्रता सूची में शामिल नहीं होगा।