PM kisan samman nidhi yojana: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत यह पैसा दिया जाता है। सरकार ने अगस्त में लाभार्थी किसानों के खाते में छठी किस्त का पैसा जारी किया है।

अबतक करोड़ों किसानों के खातों में सरकार रुपये डाली चुकी है। 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी किश्त का पैसा रिलीज किया था। अब सातवीं किस्त का इंतजार किया जा रहा है। छठी किस्त के तहत 17,100 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। अगली किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में कभी भी जारी कर सकती है। सभी किसानों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलता है। शर्तों के मुताबिक 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले इसके लिए पात्र नहीं माने जाते।

ऐसे में अगर आप किसान हैं और जानना चाहते हैं कि आपके खाते में भी सालाना 6 हजार रुपये आएंगे या नहीं? यानी आप इस योजना के लाभार्थियों की सूची में शामिल है या नहीं? इसका पता आप घर बैठे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान योनजा की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in विजिट करना होगा।

‘Beneficiary list’ लिंक पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल दर्ज करनी होगी। इतना करने के बाद आपको ‘Get Report’ पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी। वहीं इस योजना में अबतक किन किन किसानों को लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी भी आप पा सकते हैं। इसे आप राज्य, जिलेवार, तहसील और गांव के जरिए जान सकते हैं।