Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme: प्रधान किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त हर चार महीने के अंतराल में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत किसानों के बैंक खाते में पहुंचाई जाती है।

हाल में किसानों को 9वीं किस्त जारी की गई थी। कई किसान ऐसे थे जिन्हों समय पर आवेदन कर दिया था और लाभार्थी सूची में उनका नाम भी शामिल था लेकिन उन्हें फिर भी किस्त नहीं मिल सकी।

PM Kisan Yojana: लाभार्थी सूची के लिए ऐसे शॉर्टलिस्ट होते हैं किसानों के नाम, जानें पूरा प्रॉसेस

ऐसा इसलिए क्योंकि योजना के तहत तय शर्तों के मुताबिक आवेदन फॉर्म नहीं भरा गया था। नियमों के मुताबिक आवेदन फॉर्म में किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, वे अपना नाम अगली किस्त आने से पहले संशोधित कर लें। आवेदन में सिर्फ अंग्रेजी अल्फाबेट के साथ ही नाम दर्ज करना होता है।

आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग होना भी किस्त रुकवे की वजह में से एक है। ऐसे में किसान को अपने बैंक ब्रांच जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिए गए नाम के अनुरूप करना होगा। अन्य वजहों में बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड लिखने में गलती, गाँव के नाम में गलती

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in के होम पेज पर मौजूद ‘Farmers Corner’ पर क्लिक कर इन जानकारियों को दुरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी आवेदन को दुरस्त कर सकते हैं।