PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर यानी शनिवार को जारी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसे जारी करेंगे। इसका लाभ 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा। केंद्र सरकार हर 4 महीने के बाद किसान सम्मान योजना की किस्त जारी करती है। साल में तीन बार यह राशि किसानों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है। हर 4 महीने पर किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि आती है। ऐसे में किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये सरकार की ओर से मिलते हैं।
जल्द करें e-KYC
अब सबसे अहम बात यह है कि अगर किसान ने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में किसानों को जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी अपडेट पूरा कर लेना चाहिए।
आपको मिलेगा लाभ या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- राइट साइड पर Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करें
- पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- Get OTP पर क्लिक करें
- अगले टैब में आपको स्टेटस दिख जाएगा
घर बैठे पूरा करें e-KYC
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- राइट साइड पर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आधार नंबर दर्ज करें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करें
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे सबमिट करें
- सब्मिट पर क्लिक करते ही eKYC कम्पलीट हो जाएगी
पीएम किसान योजना की शुरुआत अक्टूबर 2019 में हुई थी। इस योजना के तहत भारत सरकार अब तक 17 किस्तों में किसानों को 3 लाख करोड़ से अधिक की राशि दे चुकी है। सरकार का उद्देश्य है कि किसानों को यह राशि बिना किसी बिचौलियों की मदद के पहुंचे।
