PM Kisan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की थी। जिसके बाद बहुत से किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त आ गई है। 10वीं किस्त में प्रधानमंत्री ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 20 हजार 900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। आपको बता दें पीएम किसान योजना के तहर एक फाइनेंशियरल ईयर में लाभार्थी लाभार्थी किसानों को 6000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपये की तीन किस्त में 4 महीने के अंतराल पर किसानों के अकाउंट में जमा होते हैं। अगर आपके अकाउंट में अभी तक पीएम किसान की 10वीं किस्त नहीं आई है तो आप यहां शिकायत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…
लिस्ट में नाम नहीं होने पर करें यहां कॉल – अगर आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त की लिस्ट में नहीं है। तो आप पीएम किसान सम्मान निधि की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है। ये नंबर 155261 और 011-24300606 है। यहां आपकी पूरी बात सुनी जाएगी और कम समय में समाधान भी किया जाएगा।
पीएम-किसान हेल्प डेस्क कर सकते हैं सम्पर्क – इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक पीएम-किसान हेल्प डेस्क के ई-मेल (Email) pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
इस वजह से अटक जाती है किस्त – सरकार की तरफ से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, लेकिन कभी-कभी किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचते हैं। इसकी सबसे वजह आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती का होना हो सकता है। इसलिए आपको एक बार अपना स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।
ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
>> PM Kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
>> इसके बाद पर ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद ‘Beneficiaries List’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
>> अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें।
>> अब ‘Get Report’पर क्लिक करें।
>> आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी, लिस्ट में आपके खाते का स्टेटस पता चल जाएगा।