PM Awas Yojana: प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत खुद के घर का सपना देखने वालों को आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार होम लोन पर ढाई लाख रुपये तक की सब्सिडी मुहैया करती है। आर्थिक आधार पर लोगों को लोन में सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए अलग-अलग कैटिगरी निर्धारित हैं।
योजना के तहत अप्लाई करने के बाद सरकार ऐसे लोगों का नाम फाइनल करती है जो इस योजना के तहत फायदा पाने के लिए पात्र होते हैं। फाइलन लिस्ट को प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है।
अगर आप भी इस योजना के तहत फायदा पाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए। इनमें पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, आय का प्रमाण, संपत्ति के कागजात और चालू लोन से जुड़े दस्तावेजों के साथ-साथ 6 महीने का रिपेमेंट बैंक स्टेटमेंट अनिवार्य है।
आवेदन करने वाले के पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड, वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोयुक्त क्रेडिट कार्ड, लेटेस्ट यूटिलिटी बिल, पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप, सैलरी अकाउंट का पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और लेटेस्ट फॉर्म 16/आइटीआर होना चाहिए।
योजना के तहत मध्य आय वर्ग (MIG), कमजोर आय वर्ग (LIG) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) कैटिगरी के तहत लोन मुहैया करवाए जाते हैं। सब्सिडी की अधिकतम अग्रिम राशि क्रमशः 2,35,068 रुपये और एमआईजी-I और एमआईजी II श्रेणियों के लिए 2,30,156 रुपये है। 6 लाख सालाना आय वालों को 6 लाख का लोन और 2.67 लाख की सब्सिडी मिलेगी।
इस स्कीम को सरकार ने 2017 में लागू किया था। 2022 तक 26 राज्यों के 2,508 शहरों को इसके अंतर्गत लाने का टारगेट रखा गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है।