देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्मों में से एक PhonePe ने कोरोनावायरस के लिए बीमा पॉलिसी शुरू की है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर ‘कोरोना केयर ’ बीमा पॉलिसी शुरू की है। इस पॉलिसी की कीमत 156 रुपये है और यह 55 साल से कम उम्र के व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये का बीमा कवर देगी।
बीमा की यह राशि उन अस्पतालों के लिए लागू है जो COVID-19 के लिए उपचार के लिए लिस्टेड हैं। पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिनों के पहले का खर्च और पोस्ट-केयर मेडिकल उपचार शामिल है।
इस पॉलिसी को ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है। इसके लिए ग्राहकों को फोनपे एप के My Money सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। कंपनी ने कहा है कि बीमा कवर को लेने के लिए ग्राहकों को किसी तरह के मेडिकल टेस्ट करने की बाधता नहीं। एप में जाकर 156 रुपये अदा कर पॉलिसी ली जा सकती है। बीमा पॉलिसी के दस्तावेज ग्राहकों के घर पर ही भेज दिए जाएंगे।
मालूम हो कि कोरोना बीमारी का फिलहाल कोई इलाज नहीं है लेकिन शुरुआती स्टेज में इसके लक्षणों का पता लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कर इसपर काबू पाया जा सकता है। अन्य कंपनियों ने भी कोरोना यरस इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की है। बहरहाल कोरोना के देश में अबतक 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 55 लोगों से ज्यादा मौत हो चुकी है।
फोनपे के अलावा ग्राहक Clinikk Healthcare के 499 रुपये में ऑफर किए जा रहे कोरोना के इलाज के लिए प्लान ले सकते हैं। प्लान के तहत कोरोना संक्रमित पीड़ितों और उनके परिजनों को 360 डिग्री कवरेज की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान के तहत संक्रमण से जुड़ी तमाम चीजों का इलाज का खर्च मुहैया करवाया जाएगा।