अगर आप अपने पुराने पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कनवर्ट करना चाहते हैं तो 20,000 रुपये खर्च कर ऐसा कर सकते हैं। बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी ने यह काम शुरू किया है। राइड शेयरिंग सर्विस देने वाली स्टार्टअप कंपनी Bounce यह काम कर रही है। बाउंस एक किफायती विकल्प के रूप में दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी से चलने वाले किट ऑफर कर रही है। इन स्कूटर्स को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड पर भी चलाया जा सकता है। यानी पेट्रोल से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रिक से पेट्रोल मोड में स्विच करने की सहुलिय मिलती है।

जिस तरह भारतीय बाजार में सीएनजी-रेट्रोफिट किट का बाजार बीते सालों में तेजी से उभरा है उसी तरह इसके लिए भी काम किया जा रहा है। बाउंस ने अबतक 1,000 से ज्यादा स्कूटर्स को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनवर्ट कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इन स्कूटर में लगने वाली किट एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। किट एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है।

Kia Sonet: 94 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, इतनी चुकानी होगी EMI

बाउंस के को-फाउंडर विवेकानंद हल्लेकरे के मुताबिक कनवर्ट किए गए स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती रनिंग कॉस्ट देते हैं। हमने शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ स्कूटर्स को कनवर्ट किया था लेकिन बाद में हमें आभास हुआ है कि इसका बाजार तो काफी ज्यादा बड़ा है। हमारी किट ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा प्रमाण‍ित है।’

बाउंस के अलावा अन्य स्टार्टअप में एट्रियो और मेलडाथ ऑटो कंपोनेंट्स शामिल हैं जो इसी तरह की सर्विस ग्राहकों को ऑफर कर रही हैं। गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में काफी तेजी आई है। हाल में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स लॉन्च किए हैं।