पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर असर डाला है। पेट्रोल के दाम कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं। अगर आप पेट्रोल की बढ़ती कीमत के चलते एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो कि बेहतर माइलेज देने में सक्षम हो तो बाजार में ऐसी कुछ कारें मौजूद हैं।

आपका बजट 5 लाख के करीब है तो आप मारुति सुजुकी अल्टो, रेनॉ क्विड या फिर हुंडई सैंट्रो पर विचार कर सकते हैं। छोटी कार बजट में तो होती ही है साथ ही साथ बेहतर माइलेज भी देती है।  ये हैं इन कार के प्राइस और खासियतें-

1. Maruti Alto 800: यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इस कार के जरिए आपको 22 kmpl की माइलेज मिलेगी। इस कार की कीमत 2.99 लाख रुपये से लेकर 4.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है। बात करें कार की अन्य खासियतों की तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार के जरिए किलो ग्राम सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर का माइलेज मिलेगी। यह कार 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, बीएस-6 कम्प्लायंट से लैस है। इसमें लगा 796 सीसी का इंजन 35.3 KW पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

2. Renault KWID: इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है। कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल की खपत पर ये कार 25.1 किलोमीटर का माइलेज देती है। बजट कार होने के बाद भी कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन वाला इन्फो पैनल दिया है तो एसी, पावर विंडो जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। यह कार 799 सीसी इंजन के साथ उपलब्ध है।

3. Hyundai Santro: इस कार की कीमत 4.73 लाख रुपये से लेकर 6.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है। इस कार के जरिए आपको 20 kmpl की माइलेज मिलेगी। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर आपको 30 km/kg की माइलेज मिलेगी। इस 5-सीटर कार के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसमें 1086 सीसी का इंजन लगा है जो कि 68.07bhp पर 5500rpm की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है।