नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ट्रैफिक नियम पहले के मुकाबले ज्यादा कड़क हो गए हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के व्हीकल चलाने पर अब पहले के मुकबाले कई गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ता है। ऐसे में जो लोग बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते थे। वहीं भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं। वहीं कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लंबी क्यू बनी हुई है। जिसके समाधान के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही 8 नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक तैयार करने वाली है। जिससे लंबी क्यू को जल्द ही खत्म किया जा सके और लोगों को जल्द से जल्द परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस मिले।
इन जगहों पर बनेंगे ड्राइविंग ट्रैक – आईटीआई पूसा, जाफरपुर कलां, मयूर विहार, शाहदरा, जेल रोड और नरेला में स्वचालित ड्राइविंग परीक्षण ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इनके निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। फिलहाल सरकार ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। जिसमें बोली लगने के दो महीनों के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। वहीं विभागीय अधिकारी के मुताबिक नए स्वचालित ड्राइविंग परीक्षण ट्रैक से इंतजार कम होगा। इससे स्थायी लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट की सहूलियतें बढ़ेंगी।
ट्रैक की कमी से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्यू बढ़ा – कोरोना महामारी और ड्राइविंग ट्रैक टेस्ट की कमी के चलते लोगों को अभी दो महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है। आपको बता दें फिलहाल दिल्ली में 10 स्वचालित ड्राइविंग ट्रैक हैं। जिनमें अप-ग्रेडिएंट, फॉरवर्ड-8, रिवर्स-एस और ट्रैफिक जंक्शन सहित 24 ऐसे पॉइंट बनाए गए हैं ताकि चालकों की दक्षता की जांच बारीकी से की जा सके।
एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस की डेट बढ़ाई – दिल्ली परिवहन विभाग ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत देते हुए फरवरी 2020 से नवंबर 2021 के बीच एक्सपायर होने वाले लर्निंग लाइसेंस की वैलिडिटी को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया है। ऐसे में जिन लोगों के पास लर्निंग लाइसेंस हैं। वो अब दिल्ली-एनसीआर में बिना किसी रोक-टोक के अपना वाहन रोड़ पर चला सकेंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने ये आदेश आरटीओ में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए मिलने वाले स्लाट में होने वाली देरी और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से उठाया है।
यह भी पढ़ें: कार लोन लेने से पहले जान लें कौन सा बैंक ले रहा है सबसे कम ब्याज
वहीं दिल्ली परिवहन विभाग ने एक अन्य आदेश में बताया कि, वाहन की परमिट, फिटनेस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सहित ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े विभिन्न् डॉक्यूमेंट्स की वैलिडिटी 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी है। ऐसे में दिल्ली के लोगों के पास अपने वाहन से जुड़े दस्तावेंज रिन्यू कराने के लिए एक महीने का वक्त और मिल गया है।