Paytm to Bank Account Money Transfer: भारत के सबसे पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट एप पेटीएम पर यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं। पेटीएम के जरिए हम किसी भी शख्स को जिसके पास पेटीएम एप है उस मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स फ्री में कार्ड्स, बैंक अकाउंट से पेमेंट करते हैं। कंपनी करीब 1.6 करोड़ मर्चेंट्स को जोड़ चुकी है। पेटीएम के जरिए कैशलैस ट्रांजेक्शन कर ग्राहकों को कैश रखने की झंझट से छुटकारा मिलता है।
पेटीएम वॉलेट में यूजर कुछ निश्चित अमाउंट को रखते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे दूसरे को ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने वॉलेट में रखी रकम को किसी जरूरत की वजह से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना होता है। लेकिन हम पता नहीं होता कि ऐसा कैसे किया जाता है। आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।
Paytm एप को ओपन करें
– ‘Passbook’ पर टैप करें
– Paytm पासबुक खुलने के बाद Paytm Wallet सेलेक्ट करें
– वह राशि डालें जो आप ट्रांसफर करना चाहते हैं
– अपना बैंक खाता नंबर, IFSC और खाताधारक का नाम दर्ज करें और आगे बढ़ें
बता दें कि इस सर्विस के लिए ग्राहकों को 5 फीसदी का चार्ज देना पड़ता है। यह चार्ज बैंक ट्रांसफर से पहले आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसको मंजूर करने के बाद ही आपके वॉलेट से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर होगा। मालूम हो कि पेटीएम ग्राहकों को अब एक ही प्लेटफॉर्म पर टू-व्हीलर, फोर व्हीलर, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा मिल रही है।
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने पेटीएम को इसके लिए लाइसेंस की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (पीआईबीपीएल) ने बीमा-ब्रोकिंग बिजनेस लाइसेंस प्राप्त कर लिया है। पीआईबीपीएल पेटीएम के पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी है।