Baba Ramdev’s Patanjali Ayurved Products: योग गुरु बाबा रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद के प्रॉडक्ट्स ने मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है। कंपनी ऐसी कई प्रोडक्ट बेच रही है जिसको रोजमर्रा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी ने बीते 4 से 5 साल के बीच ऐसे कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिन्हें ग्राहक हाथों-हाथ ले रहे हैं। खास बात यह है कि कंपनी आयुर्वेद के तहत प्रोडक्ट का निर्माण करती है और इनकी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होती है। जो कि अन्य कंपनियों के मुकाबले थोड़ी सस्ती दर पर उपलब्ध है।

पतंजिल के फेसवॉश से लेकर बॉडी क्लिनर और एंटिसेप्टिक क्रीम तक बेच रही है। ये वे प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें ग्राहक अपने सौंदर्य और बेहतर त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के ‘टॉप’ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पतंजलि सौन्दर्य फेस वॉश, पतंजलि नारियल हेयर वॉश, पतंजलि केश कांति प्राकृतिक शैम्पू, मॉइस्चराइजर क्रीम, रोज बॉडी क्लींजर, तेजस बॉडी लोशन, एलो वेरा जेल और पतंजलि बोरो सेफ एंटीसेप्टिक क्रीम शामिल हैं।

बात करें पतंजिल फेसवॉश की तो यह मार्केट में अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध है। ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से इन्हें खरीद सकते हैं। अमेजन पर पतंजलि नीम तुलसी फेशवॉश (60 ग्राम) की कीमत 45 रुपये है। वहीं पतंजलि सौंदर्य फेशवॉश (100 ग्राम) की कीमत 88 रुपये है।

पतंजलि सौंदर्य फेशवॉश नीम तुलसी (100 ग्राम) की कीमत 70 रुपये है। इसी तरह पतंजलि हर्बल फेशवॉश (60 ग्राम) की कीमत 60 रुपये है। इसके अलावा अमेजन पर पतंजलि नारियल हेयर वॉश (150 एमएल) की कीमत 95 रुपये है। अन्य प्रोडक्ट की अधिक जानकारी के लिए आप पतंजलि की वेबसाइट के लिंक https://www.patanjaliayurved.net/ पर विजिट कर सकते हैं। या फिर https://www.amazon.in/ पर विजिट कर सकते हैं।