पैन कार्ड भारत में एक महत्‍चपूर्ण दस्‍तावेज है, जिसका इस्‍तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। पैन कार्ड का उपयोग खासकर आपके व‍ित्तीय लेनदेन में ज्‍यादा उपयोग किया जाता है। इसके अलावा आप इसे पहचान पत्र के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं पैन कार्ड बनवाने के लिए बहुत से लोगों को समस्‍या होती है, क्‍योंकि इसे बनवाने में 15 से 20 दिनों का समय लगता है।

लेकिन बहुत से कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि अगर आप चाहें तो पैन कार्ड को दो दिनों यानी कि 48 घंटे में ही पा सकते हैं। किसी भी जरूरी काम के लिए 15 से 20 दिनों के इंतजार की आवश्‍यकता नहीं होगी। आइए जानते हैं कैसे आप पैन कार्ड को सिर्फ 48 घंटे में बनवा सकते हैं।

सिर्फ 48 घंटे में कैसे बनवाएं पैन कार्ड

  • सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब फॉर्म का चयन करें और ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्‍लाई करें।
  • अच्‍छी तरह से फॉर्म में मांंगी गई पूरी जानकारी भरें और इसकी जांच करें।
  • जो लोग ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके नजदीकी सर्विस सेंटर पर जमा कर दें।
  • आवेदन पूरा होने के बाद आपको पावती संख्‍या मिलेगी, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर स्‍टेटस की जानकारी ले सकते हैं।
  • वैसे तो आपके पास पैन कार्ड 15 से 20 दिनों में आएगा, लेकिन आप इसे दो दिनों में भी प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • आयकर विभाग की ओर से पैन कार्ड आपके रजिस्‍टर्ड मेल पर मिल जाएगा, जिसका उपयोग आप जरूरी कामों के लिए कर सकते हैं।

किन चीजों की पड़ती है जरूरत

अगर आप पैन कार्ड तुरंंत पाना चाहते हैं तो आवेदन के लिए कुछ कागजातों की आवश्‍यकता होती है। इसके लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए। आधार कार्ड, पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।

ऑफलाइन कैसे करें आवेदन

आप या तो NSDL/UTIITL वेबसाइट से पैन आवेदन फॉर्म 49A प्राप्त कर सकते हैं या UTIITL प्रतिनिधि से अनुरोध कर सकते हैं। फॉर्म भरें और जमा करने से पहले पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक सभी कागजात जमा करें। कागजात में आपको अपनी पहचान, पता और जन्म तिथि आदि होना चहिए। प्रोसेसिंग फीस के साथ आपको पैन कार्ड के आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। 15 से 20 दिनों के भीतर पैन कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।