PAN Aadhaar link: पैन आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है। अगर आपने अभी तक अपने पैन और आधार को लिंक नहीं किया है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके पैन कार्ड को निरस्त कर सकता है। इसके साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसे में जल्दी से जल्दी आधार और पैन कार्ड का लिंक करा लेना चाहिए। बहुत से लोगों के आधार और पैन में मिसमैच जानकारी होने की वजह से लिंक होने में समस्या आ रही है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां आपको आधार और पैन में मिसमैच जानकारी होने पर लिंक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

आधार-पैन के फायदे – आधार कार्ड के जरिए सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचता है। वन नेशन वन राशन कार्ड हो या पीएम किसान सम्मान निधि या फिर अंत्योदय अन्न योजना इन सभी योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के जरिए ही लोगों तक पहुंचा है। वहीं बैंक, पेंशन, रेलवे सहित दूसरे सरकारी डिपार्टमेंट में आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर यूज किया जा रहा है।

वहीं पैन कार्ड बड़े फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के काम आता है। वहीं बैंक से लोन लेने में भी पैन कार्ड की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में ये दोनों ही डॉक्यूमेंट रोजमर्रा के काम में अक्सर उपयोग में आते रहते हैं।

ये जानकारी मैच होना जरूरी – आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनि आइडेंटफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के अनुसार पैन और आधार को लिंक करने के लिए उसमें दी गई जानकारी जैसे जन्मतिथि, जेंडर, नाम, पिता/पति का नाम मैच करना चाहिए। अगर इनमें से कोई एक जानकारी भी मिसमैच होती है तो आपका आधार और पैन लिंक नहीं होगा। अगर आपके साथ ही ऐसा ही कुछ परेशानी है तो इसके लिए आपको आधार या पैन कार्ड में से एक में दी गई गलत जानकारी को सही कराना होगा।

यह भी पढ़ें: आपका Aadhar Card कितनी बार हो चुका है अपडेट, इन सिंपल स्‍टेप से करें चेक

गलती सुधारने के लिए करें ये काम – अगर पैन या आधार में गलती है तो इसे सुधारा जा सकता है। पैन कार्ड में गलती सुधरवाने के लिए आपको ऑनलाइनसिर्वस डॉट एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। वहीं आधार कार्ड में गलती सुधारने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।