पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं मगर असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें? बाजार में ढेरों विकल्प हैं जिनके जरिए सेकेंड हैंड इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे जा सकते हैं। अगर आप असमंजस में हैं कि किस तरह पुराना इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें तो कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए इस अधूरे काम को निपटा सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर Hero Electric Flash और Hero Electric Optima Li बास्कूटर सेल की जा रही है। ये है पूरी डिटेल:-
Hero Electric Flash Standard: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 3953 किलो मीटर चल चुकी है। यह स्कूटर 250 Watt की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है। इसका व्हील साइज 16 इंच का है। इसकी कीमत 18,000 रुपये रखी गई है।
Hero Electric Optima Li: इस बाइक का 2020 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 327 किलो मीटर चल चुकी है। यह स्कूटर 25 किलो मीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है। इसका व्हील साइज 16 इंच का है। इसकी कीमत 48,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई स्कूटर से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी स्कूटर दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुराना स्कूटर खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।