सेकेंड हैंड बाइक की ऐसे ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा डिमांड मानी जाती है जिनका बजट कम है और वे बाइक चलाना सीखना चाहते हैं। बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए एक बेहतर कंडीशन वाली पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है। मौजूदा समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुरानी बाइक खरीदी और बेची जा रही है।

अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदने का मन बना चुके हैं लेकिन असमंजस में हैं कि कहां से खरीदें तो कमर्शियल वेबसाइट Droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको बेहद कम दाम में पुरानी बाइक मिल जाएगी।

1. Bajaj Avenger Street 150: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 17,436 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 50 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 150 सीसी का इंजन लगा है जो कि 14.30 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 52,000 रुपये रखी गई है।

2. Bajaj Avenger Street 180: इस बाइक का 2018 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 9,590 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 45 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 180 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15.30 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 82,000 रुपये रखी गई है।

3. Yamaha FZ25 250cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 10000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 43 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 249 सीसी का इंजन लगा है जो कि 20.30 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 86,717 रुपये रखी गई है।

नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।