ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देने के लिए AMO Electric Bikes का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉन्‍टी प्‍लस लॉन्च हो गया है। जहां इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ओला S1 और S1 Pro से थोड़ी कम है। वहीं जॉन्‍टी प्‍लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। कंपनी के दावे के अनुसार ये जॉन्‍टी प्‍लस इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किमी की रेंज देता है। आइए जानते है फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट है।

OLA vs Jaunty plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

ओला इलेक्ट्रिक के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये हैJaunty Plus ई-स्कूटर को शुरुआत कीमत 1,10,460 रुपये है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 फरवरी 2022 को लॉन्च हुआ है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी दे रही है।

OLA vs Jaunty plus इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी

ओला सीरीज के S1 में 2.98 kWh का छोटा बैटरी पैक मिलता है। S1 Pro में 3.97 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। फास्ट चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह 18 मिनट चार्ज करने पर 75 किमी तक चल सकती है, जबकि होम चार्जिंग टाइम के हिसाब से चार घंटे 48 मिनट का वक्त लेती है।Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किमी की रेंज देता है और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 60V/40Ah क्षमता की लिथियम बैटरी लगाई है।

OLA vs Jaunty plus के फीचर्स

ओला सीरीज एस स्कूटर दिखने में काफी खूबसूरत है। इसमें फेयरिंग के ऊपरी काउल पर एक एलईडी हेडलैंप मिलता है। एप्रन में सुपर-स्लीक एलईडी दिया गया हैं। फ्रंट मडगार्ड भी छोटा है, और सिंगल साइडेड सस्पेंशन फ्यूचरिस्टिक दिखता है। किनारों के चारों ओर ओला सीरीज एस स्कूटर में साफ पैनल हैं। रियर एंड में स्लिम टेललैंप यूनिट और चार्जिंग पोर्ट मिलता है। इसके अलावा स्‍कूटर की बॉडी पेंट शेड दिया जाता है।Jaunty plus में हाई-परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल स्विच, इले‍क्‍ट्रॉनिक असिस्‍टेड ब्रेकिंग सिस्‍टम (ईएबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और सटीक डिटेल्‍स वाला एक मजबूत चेसिस है। अन्‍य फीचर्स में एक टेलीस्‍कोपिक फॉर्क सस्‍पेंशन, हाई ग्राउंड क्‍लीयरेंस, साइड स्‍टैण्‍ड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: TVS iQube vs Bajaj Chetak दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा है बेहतर, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

OLA vs Jaunty plus के स्पेसिफिकेशन

ओला सीरीज एस स्कूटर ढेर सारी तकनीक से लैस है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए 7 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, एक नेविगेशन सिस्टम, ओटीए अपडेट, 4 जी कनेक्टिविटी और बहुत कुछ का अनुभव देता है। इसके अलावा इसमें रिवर्स मोड, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, साइड स्टैंड अलर्ट, टैम्पर अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें 12-इंच के रिम्स हैं जो MRF के 110-सेक्शन वाले रबर से कवर है।Jaunty plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। Jaunty Plus को पांच कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक, और येलो-ब्लैक शामिल हैं।