वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को ‘एनपीएस वात्सल्य’ (NPS Vatsalya) योजना की शुरुआत कर दी है। इसकी घोषणा साल 2024 के बजट में की गई थी। इस योजना के तहत माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने की सुविधा दी गई है। एनपीएस वात्सल्य योजना पहले से ही चली आ रही एनपीएस योजना का बच्चों के लिए किया गया एक्सटेंशन है। माता-पिता ऑनलाइन या बैंक या डाकघर जाकर एनपीएस वात्सल्य योजना का हिस्सा बन सकते हैं। ICICI Bankऔर Axis Bank ने पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा भी कर दी है।
पैसा जमा कराने की शुरुआत के तीन साल बाद माता-पिता शिक्षा या चिकित्सा से जुड़े खर्चों को ध्यान में रखते हुए कुल जमा पैसों का 25 फीसदी तक निकाल सकते हैं। ये सुविधा बच्चे के 18 साल का होने तक 3 बार ही मिलेगी।
कैसे खोलना होगा एनपीएस वात्सल्य अकाउंट? How to Open NPS Vatsalya Account
- एनपीएस वात्सल्य अकाउंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खोला जा सकता है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (पीओपी) के जरिए से एनपीएस वात्सल्य खाता खोल सकते हैं जिसमें प्रमुख बैंक, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ई-एनपीएस शामिल हैं।
- इसके अलावा अकाउंट खोलने के लिए देश भर में किसी भी ICICI Bank और Axis Bank जाया जा सकता है।
कौन खोल सकता है एनपीएस वात्सल्य अकाउंट? Who Can Open NPS Vatsalya Account
- कोई भी नाबालिग जिसके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड हो, और जिसकी उम्र 18 साल से कम हो, उसका एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खुल सकता है।
- हर साल न्यूनतम 1,000 रुपये अकाउंट में डाले जा सकते हैं , अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।
- बच्चे के माता-पिता/अभिभावक अपने बच्चों की ओर से पैसा जमा कर सकते हैं। बच्चे के 18 साल के होने पर NPS ‘वात्सल्य’ को नॉन-NPS स्कीम में भी बदला जा सकता है।
यह योजना काम कैसे करती है?
टाटा पेंशन मैनेजमेंट के सीईओ कुरियन जोस बताते हैं कि अकाउंट नाबालिग के नाम पर खोला जाता है और उसके अभिभावक इसे ऑपरेट करते हैं और सिर्फ बच्चा ही इसका एकमात्र लाभार्थी होता है।
ऑटो चॉइस/एक्टिव चॉइस के ज़रिए से निवेश की सभी सुविधाओं का भी उपयोग किया जा सकता है। इस योजना का एकमात्र उद्देश्य बच्चों के भविष्य के लिए फाइनेंशियल बेस को मजबूत करना है।