आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्‍तेमाल हर जरूरी कार्यों में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्‍तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से बैंक खाते से लेकर डिमैट अकाउंट भी खुलवा जा सकता है। साथ ही इस दस्‍तावेज की सहायता से आप सरकारी योजना का लाभ भी उठा सकते हैं। कोविड-19 वैक्‍सीन की डोज लेने से लेकर फ्री सुविधाओं का लाभ भी आधार कार्ड की मदद से ले सकते हैं।

ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती हो चुकी है या फिर कोई अपडेट है तो इसे आप यूडीआईएआई की वेबसाइट और आधार सेंटर से अपडेट (Aadhar Card Update) करा सकते हैं। वहीं अगर आपको अग्रेंजी नहीं आती है तो आप इसे अपने लोकल भाषा में अपडेट करा सकते हैं। आधार जारी करने वाली संस्‍था UIDAI की ओर से यह सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…

ऑनलाइन अपडेट करने का यह है प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आधार सर्विस सेक्‍शन में सेल्‍फ सर्विस अपडेट वाले विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें।
  • जांच के बाद आपको कैप्‍चा सिक्‍योरिटी कोड डालना होगा।
  • इसके साथ ही अन्‍य डिटेल शेयर भरना होगा फिर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद नया पेज ओपेन हो जाएगा। उसके बाद आपको ‘अपडेट डेटा बटन’ पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब आप रिजनल भाषा का चयन करने के बाद अपनी डिटेल को अपडेट कर सकते हैं।
  • एक बार फिर आपको ओटीपी मिलेगा, जिसे एंटर करें।
  • एक घोषणा पर आपको ट्रिक करना होगा फिर प्रोसिड बटन टैब करें।
  • आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।

बता दें कि इस तरह आप अपने भाषा में कोई भी जानकारी अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर और आधार नंबर की आवश्‍यकता होगी।

ऑफलाइन भी करा सकते हैं चेंज
आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए आप नजदीकी यूआईडीएआई सेंटर जा सकते हैं। यहां आपको एक फॉर्म भरना होगा और पूरी डिटेल देनी होगी कि आप अपने आधार कार्ड में क्‍या अपडेट करवाना चाहते हैं। साथ ही अपडेट के साथ फीस का पेमेंट भी करना होगा। उसके बाद आपका आधार कार्ड दो से तीन दिनों में अपडेट हो जाएगा।