एलपीजी कनेक्शन के लिए सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC) ने एक नई सर्विस शुरू की है। इस नई सर्विस के तहत ग्राहकों को मिस्ड कॉल के जरिए नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इस नई सर्विस की जानकारी दी है।
कंपनी के ट्वीट कर कहा है कि ‘आपका नया इंडेन एलपीजी कनेक्शन सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर जारी हो जाएगा। इसके लिए ग्रहाकों क 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा। ग्राहकों को इस सर्विस के जरिे अपने दरवाजे पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त होगा।’
Paytm के जरिए LPG सिलिंडर बुक करने का ये है तरीका, झटपट होगा काम
यानी कि मिस्ड कॉल के बाद खुद कंपनी ग्राहक से संपर्क करेगी। संपर्क करने के बाद ग्राहक से आधार कार्ड की जानकारी और अन्य डॉक्यूमेंट की जानकारी की मांग की जाएगी। ग्राहक को नए कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ देने की भी जरूरत नहीं।
कंपनी के नए नियम के तहत अगर नया कनेक्शन लेने वाले ग्राहक के परिवार में माता-पिता, भाई-बहन या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन है तो ग्राहक उसी एड्रेस का फायदा ले सकते हैं। यानी की माता-पिता, भाई-बहन या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के एड्रेस प्रूफ पर आपको भी कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।
हालांकि इसके लिए ग्राहक को उस गैस एजेंसी के दफ्तर जाना होगा जहां से परिवार को गैस सिलेंडर आता है। इसके बाद ग्राहक को पहले वाले गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स देने होंगे जिन्हें वेरिफाई कर ग्राहक को नया कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।