नोएडा मेट्रो की सबसे छोटी लाइन के लिए विस्तृत डिजाइन सर्वे का काम इस महीने के अंत तक शुरू कराने की तैयारी है। केवल दो स्टेशन और 2.6 किलोमीटर लंबी इस लाइन को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि बोड़ाकी एक बड़ा टर्मिनल स्टेशन होगा। मेट्रो रूट के प्रारूप का सर्वे करने के लिए तीन एजंसियों ने आवेदन किया है। तय मानकों का पूरा करने वाली किसी एक कंपनी का दो सप्ताह के भीतर चयन कर लिया जाएगा। यही एजंसी परियोजना की अनुमानित लागत, मेट्रो स्टेशन और खंबों की विस्तृत डिजाइन समेत अन्य निर्माण संबंधी कार्यों का ब्यौरा तैयार करेगी।

250 पेड़ों को लेकर विभाग से मांगी गई अनुमति

ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से शुरू होने वाली इस मेट्रो लाइन में जुनपत और बोड़ाकी, दो स्टेशन होंगे। इस लाइन के लिए बीच में आने वाली सड़क, अंडरपास, फ्लाईओवर, बिजली- सीवर की लाइनों समेत मौजूदा स्थिति का पहले ही अध्ययन कर लिया गया है। इस परियोजना के दायरे में आने वाले 250 पेड़ों को स्थानांतरित करने के लिए प्रभागीय वन विभाग से अनुमति मांगी गई है। अप्रैल 2029 तक इस लाइन पर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है।