राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट से एक्सप्रेस वे तक 31 किमी लंबा लिंक रोड बनाया जा रहा है जिसका कार्य अंतिम चरण में है। इस लिंक रोड के बन जाने से जहां दिल्ली के लोगों को आना आसान होगा। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी आना जाना आसान हो जाएगा। इस लिंक रोड को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने को लेकर इंटरचेंज के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से आपत्ति नहीं होने को लेकर आवेदन किया है।

दिल्ली से मुंबई के लिए बन रही एक्सप्रेस वे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद से होकर जाने वाली है। जिस वजह से इस इलाकों के साथ ही पूरे एनसीआर के इलाकों को लाभ मिलेगा। वहीं इसके बन जाने से जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ये लिंक रोड की कनेक्टिविटी बल्लभगढ़ से जेवर तक रहने वाली है। जिससे लोगों को विकल्प की सुविधा होगी।

यूपी और हरियाणा में बन रहा लिंक रोड

इस लिंक रोड के बन जाने से हरियाणा के लोग बगैर दिल्ली में एंट्री किए ही जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद के लोगों की भी राह आसान हो जाएगी। इसी साल अप्रैल में जेवर एयरपोर्ट शुरू होने वाला है। ऐसी उम्मीद है कि एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले ही ये लिंक रोड बनकर तैयार हो जाएगा। 31 किमी लंबे इस रोड का आठ किमी हिस्सा यूपी में जबकि शेष हिस्सा हरियाणा में है।

पूर्वांचल को वेस्ट यूपी से जोड़ेगा 700 किमी लंबा ये एक्सप्रेस वे, यूपी के इन 22 जिलों को होगा फायदा

इस पूरे मामले को लेकर यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि इस लिंक रोड के बीच में कई जगह पर पुल बनाए गए हैं। इन पुलों से ही सड़कों को जोड़ा जा रहा है। अप्रैल से पहले इसको तैयार करने की योजना है। एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इस लिंक रोड को तैयार कर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इस लिंक रोड के लिए दो सौ करोड़ की लागत आ रही है।

जमीन अधिग्रहण का काम जारी

भाटिया ने आगे बताया कि साठ मीटर चौड़ी इस सड़क से कनेक्टिविटी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इस सड़क के दो हिस्से का निर्माण पूरा हो गया है।