टाइट बजट में नई गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं, तब डैटसन की रेडी-गो (Datsun redi-GO) आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, कंपनी इस गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के उपलक्ष्य में इस गाड़ी पर एक लाख रुपए तक के बेनेफिट्स मुहैया करा रही है। आम तौर पर इस कार की रेंज 3.98 लाख यानी लगभग चार लाख रुपए से चालू होती है।
वैसे, मौजूदा समय में फेस्टिव ऑफर के तहत इसका दाम 3.18 लाख रुपए कर दिया गया है। यह कीमत कंपनी के चुनिंदा मॉडल्स के सीमित समय (जब तक स्टॉक रहता है) तक के लिए है। इतना ही नहीं, कंपनी इसके अलावा 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। यानी अगर आप पुरानी गाड़ी देते हैं, तो उसके बदले में आपको 20 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है। इस तरह से देखा जाए तो निसान (Nissan) इस गाड़ी पर आपकी एक लाख रुपए तक की बचत करा सकती है।
डैटसन रेडी-गो में टचस्क्रीन एडवांस्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम, 187 सेंटीमीटर का ग्राउंड क्लियरेंस, मैनुअल मोड्स के साथ स्मार्ट ड्राइव ऑटो (एएमटी), डुअल एयरबैग्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लैंप व एलईडी सिग्नेचर एंगुलर टेल लैंप्स आदि हैं। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 20.7 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

इस बीच, निसान की किक्स (Nissan Kicks) पर भी एक लाख रुपए तक के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, इस गाड़ी की रेंज 9.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि यह 7.99 इंट्रेस्ट रेस्ट पर ली जा सकती है। कंपनी का कहना है कि इस सेगमेंट के तहत इस कार में सबसे शक्तिशाली टर्बो इंजन दिया गया है। इसमें डुअल टोन इंटीरियर्स लग्जरी फील दिलाता है, जबकि कार में सबसे आधुनिक एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी भी है।
आपको बता दें कि डैटसन जापान का एक ऑटोमोबाइल ब्रांड है, जिसकी कारें भारत के अलावा इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रीका में बिकती हैं। Nissan इसकी पैरेंट कंपनी है।