सिंपल इनर्जी ने भारत समेत कई देशों में सिंपल वन नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश की थी। जिसके तहत 236km ड्राइविंग रेंज का दावा किया जा रहा था, जो भारत में अबतक का सबसे अधिक रेंज देना वाला ई- स्कूटर था। लेकिन अब कंपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए बैटरी विकल्प के साथ पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 300+ km रहेगी।
बैटरी के बारे में बात करें तो अभी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.2 kWh फिक्स्ड बैटरी पैक और 1.6 kWh के रिमूबेवल मॉडल के साथ आता है, जो 236km ड्राइविंग रेंज का दावा करता है। जबकि अपडेट इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.2 kWh बैटरी के साथ दो 1.6 kWh रिमूबेवल बैटरी विकल्प के साथ आएंगे। इस मॉडल के साथ कंपनी 300+ km रेंज का दावा करती है। कंपनी ने हाल ही में इसके मोटर को भी अपडेट किया है।
कंपनी ने अभी 8.5 kW मोटर को भी अपग्रेड किया है। यह 8.5 kW (11.3 hp) तक का पॉवर 72 Nm पीक टार्क पैदा करती है। हालाकि नए सिंपल वन में इससे अधिक मोटर पॉवर मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने अपने घोषणा में इसे लेकर कहा है कि पुराने वाले सिंपल वन की कीमत 1.10 लाख रुपये हैं, जबकि नए वाले की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) के अनुसार है। कंपनी ने कहा कि इसे जून में बुकिंग के लिए ओपेन किया जाएगा।
फाउंडर और CEO सुहास राजकुमार ने कहा कि जब कोई सिंपल वन खरीदने को सोचता है तो हमारा लक्ष्य उन्हें अधिक रेंज और ज्यादा बैटरी पॉवर देने की होती है। लोग दूर तक सफर कर पाएं इसके लिए अलग से बैटरी विकल्प दिया जा रहा है। जिससे भारत में आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इसी वजह से ग्राहकों के एडिशनल बैटरी के साथ यह अपडेट ई स्कूटर पेश किया जा रहा है।