आयकर (आई-टी) विभाग ने शनिवार को करदाताओं के लिए फेसलेस या ई-असेसमेंट योजना के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए तीन ईमेल आईडी जारी की हैं। विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है।

विभाग ने एक ट्वीट कर कहा ‘टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए और टैक्सपेयर्स सर्विस को बढ़ावा देने के लिए आयकर विभाग ने ई-मेल आईडी जारी की हैं। इन मेल आईडी पर टैक्सपेयर्स अपनी शिकायतों को विभाग तक पहुंचा सकते हैं। टैक्सपेयर्स अब फेसलेस स्कीम या ई-असेसमेंट प्रोग्राम और अपील से जुड़े मामलों की मेल के जरिए शिकायत कर सकेंगे।’

अगले तीन से चार महीनों तक ये बैंक ग्राहकों को नहीं इश्यू कर पाएगा क्रेडिट कार्ड, जानें वजह

फेसलेस असेसमेंट के लिए samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in पर शिकायत भेज सकते हैं। फेसलेस पेनाल्‍टी के लिए samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in और फेसलैस अपील के लिए samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं।

फेसलैस असेसमेंट सिस्टम के तहत टैक्सपेयर्स का इनकम टैक्स से संबंधित कामकाज के लिए आईटी डिपार्टमेंट ऑफिस या फिर विभाग के किसी अधिकारी से संपर्क नहीं होता। यानी टैक्सपेयर्स को अब टैक्स अथॉरिटी से सीधा संवाद करने की जरूरत नहीं पड़ती। दोनों के बीच इलेक्ट्रॉनिक मोड से जानकारी साझा होती हैं। इसके तहत इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के किसी भी फील्‍ड ऑफिसर को अचानक कोई भी मामला असेसमेंट के लिए दे दिया जाता है।

इस स्कीम को सरकार ने 2019 में फेसलेस असेसमेंट प्रोग्राम को आगे बढ़ाया था। इसका मकसद देश के ईमानदार टैक्सपेयर्स को सम्मान देना और टैक्स कलेक्शन पारदर्शिता को प्रोत्साहित करना है। इसे और बेहतर बनाने के लिए ही ये ई-मेल आईडी जारी की गई हैं।