New Ration Card apply: राशन कार्ड के जरिए लोगों को सब्सिडी के तहत सस्ती दर पर अनाज मिलता है। राशन कार्ड राज्य सरकारों द्वारा जारी किया जाता है। राशन कार्ड बनवाना बेहद आसान है लेकिन कई लोगों को इसको बनवाने के प्रॉसेस की जानकारी नहीं होती। ऐसे में वह अक्सर एजेंटों के संपर्क में आकर अपना कार्ड बनवाता है। एजेंट मोटी रकम वसूल करते हैं। सोचिए अगर आपने किसी एजेंट से राशन कार्ड बनवाया और जब आप राशन की दुकान पर गए और आपको वहां अधिकारी ने बताया कि कार्ड नकली है तो आप कैसा महसूस करेंगे?

ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिसमें एक कार्डधारक राशन की दुकान पर पहुंचता है और राशन कार्ड दिखाता है तो वह फर्जी पाया जाता है। पूछताछ में सामने आता है कि किसी एजेंट के जरिए राशन कार्ड बनवाया था। यानी एजेंट लोगों को पैसों के लिए नकली राशन कार्ड मुहैया कर देते हैं। ऐसे कई रैकेटों को कई बार भांडाफोड़ भी हो चुका है।

दरअसल जानकारी के अभाव में और सरकारी प्रॉसेस से दूर भागते हुए एजेंटों को पैसा देकर कार्ड बनवाते हैं। एजेंट लोगों के भोलेपन का फायदा उठाकर उनसे मोटी रकम वसूल करते हैं और बदले में नकली कार्ड हासिल कर बैठते हैं। बाद में पछतावे के और कुछ हाथ नहीं लगता। ऐसे में आप फर्जी राशन कार्ड रैकेट का शिकार न हो इसके लिए जरूरी है तय प्रक्रिया के तहत ही राशन कार्ड बनवाएं।

राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने-अपने राज्य के खाद्य एवं रसद विभाग के पोर्टल पर विजीट करना होता है। अलग-अलग राज्यों के अपने-अपने पोर्टल हैं। ऐसे में आपको इन पोर्टल से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर नजदीकी राशन डीलर या फूड सप्लाई ऑफिस के पास जमा करना होगा। ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो फॉर्म को तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं।