NEET 2020, Health Ministry Guidelines: JEE Main 2020 के बाद NEET एग्जाम के लिए तैयारी जोरों पर है। कोरोना महामारी के बीच छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री से लेकर एग्जाम हॉल में किस तरह का व्यवहार रखना है इसपर हेल्थ मिनिस्ट्री ने गाइडलाइन जारी की हुई है।

ऐसे में इस गाइडलाइन को जानना हर उम्मीदवार के लिए जरूरी सा हो जाता है। नीट की परीक्षाएं देशभर में 13 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। इस बार नीट के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 2546 से बढ़ाकर 3843 की गई है।

इस बारे में जो गाइडलाइन जारी की गई हैं उसके मुताबिक एग्जाम सेंटर से लेकर हॉल तक पहुंचने तक कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। मास्क पहनना, साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी जरूरी है।

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन 80 हजार से ज्यादा केस बीते दो दिन से सामने आ रहे हैं। ऐसे में महामारी को लेकर छात्रों के बीच भी डर का माहौल है।

पहाड़ी इलाको में छात्रों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। इन केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा और सुविधा इंतजाम के लिए कहा गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक अलग-अलग राज्यों से इस संबंध में बातचीत भी कर चुके हैं।

बता दें कोविड महामारी को देखते हुए विपक्षी दलों और कई राज्यों की ओर से जईई और नीट एग्जाम स्थगित करने की मांग की गई थी पर सुप्रीम कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद इसे पूर्व निर्धारित समय पर करवाया जा रहा है।