Pradhan Mantri Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के जरिए छोटे उद्यम शुरू करने के चाह रखने वाले लोगों को लोन मुहैया करवाया जाता है। इस योजना को अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था। योजना के तहत अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाले ऐसे लोग जिनके पास पैसे कमी होती है उन्हें लोन दिया जाता है। आम तौर पर इस योजना के जरिए वेंडर, ट्रेडर, दुकानदार और अन्य छोटे उद्यम के लिए लोन दिया जाता है।

इस योजना के तहत सेल्फ-प्रोपराइटर, पार्टनरशिप, सर्विस सेक्टर की कंपनियां, माइक्रो उद्योग के लिए लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा खाने से जुड़ा बिजनेस, फल और सब्जियों से जुड़ा बिजनेस और माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स से जुड़ा बिजनेस करने के लिए लोन लिया जाता है।

मुद्रा योजना के तहत सरकार ऐसे लोगों को 50 हजार रुपये 10 लाख रुपये तक का लोन देती है जो खुद का बिजनेस शुरू करने की चाह रखते हैं। लोन बिना गारंटी के मिलता है और साथ ही लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।सरकारी या प्राइवेट बैंक की ब्रांच में जाकर आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक अधिकारी आपसे फॉर्म भरवाएंगे जिसके बाद आपको कुछ दस्तावेज भी साथ में अटैच करने होंगे। इसमें आवेदक दो फोटो, पहचान का प्रमाण, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि अटैच करना होगा।

इन दस्तावेजों के अलावा आवेदक को अपना बिजनेस प्लान भी बताना होता है। इसके अलावा प्रोजेक्ट रिपोर्ट, भविष्य में आप लोन को कैसे चुकाएंगे इसके लिए इनकम सोर्स आदि के बारे में भी जानकारी मांगी जाती है। इसका मतलब है कि आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना बिजनेस प्लान तैयार करना होगा।