Rules Changing in Sep 2023: शुक्रवार से सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। सितंबर की शुरुआत कुछ बड़े बदलावों के साथ होने जा रही है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। यह बदलाव रसोई से लेकर शेयर बाजार और पेट्रोल से लेकर बैंकिंग तक में होने जा रहे हैं। नौकरीपेशा लोगों के अलावा महिला वर्ग पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। चलिए जानते है इस महीने में क्या बदलाव होने वाले हैं।

गैस सिलेंडर के दाम होंगे कम

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये की छूट दी गई है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की छूट मिलेगी। अब आपको 1 सितंबर से गैस सिलेंडर के लिए 200 रुपये कम चुकाने होंगे।

2,000 के नोट बदलने का अंतिम मौका

आरबीआई ने मई महीने में 2000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी। आरबीआई ने देशवासियों को 2 हजार के नोट बदलने के लिए 4 महीने का वक्त दिया था। 30 सितंबर को यह डेडलाइन खत्म हो रही है। डेडलाइन खत्म होने से पहले नोट जरूर बदल लें।

मुफ्त में करें आधार कार्ड अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ऐलान किया है कि आधार कार्ड यूजर्स 14 सितंबर तक मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन दी है।

सितंबर में बंद रहेंगे बैंक

सितंबर महीने में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम है तो जल्द ही निपटा लीजिये। सितंबर में अलग-अलग मौकों पर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक की छुट्टियों की लिस्ट आप रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

डीमैट अकाउंट की नॉमिनेशन भरने की डेडलाइन

ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी जानकारी है कि डीमैट अकॉउंट होल्डर्स को अपना नॉमिनेशन भरने और नॉमिनेशन वापस लेने के लिए 30 सितंबर तक इस काम को पूरा कर सकते हैं। अगर आपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनेशन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा कर ले। प्रक्रिया पूरा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकता है बदलाव

सरकारी तेल कंपनिया एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी कम कर सकती है। तेल कंपनिया हर महीने 1 से 16 तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती है। इस महीने एलपीजी की कीमत कम होने के आसार है। इसके अलावा पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के रेट भी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।