Aadhaar Card News: आधार कार्ड को आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में गिना जाता है। इसकी मदद से कोई भी आसानी से अपनी पात्रता के अनुसार सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकता है। लेकिन पिछले कुछ समय से सरकार को डुप्लीकेट आधार कार्ड से जुड़ी काफी सारी शिकायतें मिल रही थीं। इस पर कार्रवाही करते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कड़ा कदम उठाते हुए 5,98,999 आधार कार्ड को रद्द कर दिया है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि डुप्लीकेट आधार कार्ड की समस्या को खत्म करने के लिए UIDAI लगातार कदम उठा रहा है। इसके साथ उन्होंने इसे रोकने के लिए उठाएं गए कदमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब आधार कार्ड में ‘फेस’ वेरिफिकेशन का फीचर जोड़ा गया है। इसका मतलब यह है कि अब आधार कार्ड वेरिफिकेशन में चेहरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें, अब तक केवल वेरिफिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट और आंखों का ही उपयोग किया जाता है।
आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइट को भेजा नोटिस
चंद्रशेखर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं का दावा करने वाली फर्जी वेबसाइटों को UIDAI की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। इसके साथ उन्हें किसी भी प्रकार की सेवा देने से रोक दिया गया है। साथ ही इन वेबसाइटों के होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर से कहा गया कि तुरंत इनको ब्लॉक किया गया है।
इसके साथ ही बताया कि जनवरी 2022 से सरकार ने 11 ऐसी वेबसाइटों को आधार कार्ड की सेवाओं की पेशकश करने से रोक दिया है। उन्होंने बताया कि इन वेबसाइटों के पास न ही किसी नागरिक को आधार कार्ड के पंजीकरण, किसी की बायोमेट्रिक बदलने और मोबाइल नंबर बदलने का अधिकार है।
आगे कहा कि अगर लोगों को अपना आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर या फिर फोटो बदलवाना है तो उसे आधार कार्ड सेंटर या फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।