MG Motor India इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में तेजी ला रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अगले वित्त वर्ष 2022 के अंत तक मीडियम क्‍लास के लोगों के लिए 10-15 लाख रुपये की कीमत में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेंगी। इस कंपनी की भारत में यह दूसरी एसयूवी कार होगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि वह Tata Nexon और Tigor EV जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों को ध्‍यान में रखकर बनाएगी। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV अभी भारतीय बाजार में सेल की जा रही है।

कंपनी का कहना है कि आने वाले दिनों में नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को क्रॉसओवर ग्लोबल स्तर पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसे भारत में मौजूद अन्‍य एसयूवी वाहनों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया जाएगा। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा कि SUV Astor नाम से यह वाहन 2022 में लाया जाएगा। इसके बाद दूसरी ईवी को लॉन्‍च करने की प्‍लानिंग भी है। उन्‍होंने कहा कि सरकार की ओर से मिल रही मदद के साथ तेजी से व्‍यापार को बढ़ाया जाएगा। कंपनी की योजनाओं को साझा करते हुए, कि 2022 में वाहन को लॉन्‍च किया जाएगा, जो यह 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक होगा।

भारतीय लोगों के हिसाब से होबी डिजाइन
भारत के बाजार में इन दिनों एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ रही है। कंपनियां एक के बाद एक वाहनों को लॉन्‍च कर रही हैं। इसी को लेकर अब MG Motor India की ओर से एक और स्‍टाइलिश एसयूवी लॉन्‍च करने की योजना है। यह एसयूवी भारतीय बाजारों को ध्‍यान में रखकर 10 से 15 लाख के बजट में लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इसमें भारतीय लोगों के पसंद के हिसाब से ही फीचर्स एड किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: EPFO Rule: नए साल से पहले निपटा लें यह जरूरी काम वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!

सरकार के नियमों के अंर्तगत
छाबा ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर MG इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए या बाजार के लिए एक महत्‍वपूर्ण बिंदु होगा। ऑटो सेक्टर के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड (PLI) योजना के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों को पूरा किया जाएगा। इसके तहत MG Motor India अपने अगले EV के लिए बहुत सारे पुर्जों का स्थानीयकरण करेगी। बता दें कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में MG Motor India की पहली पेशकश ZS EV है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये और 24.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।