सेकेंड हैंड कार खरीदना कई मायनों में एक बेहतर फैसला माना जाता है। वे लोग जिनका बजट कम है या जो पैसा बचाने की सोच रहे हैं तो वे पुरानी कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं कई लोग कार ड्राइविंग सीखने के लिए नई कार लेने से पहले पुरानी कार खरीदकर प्रैक्टिस करते हैं।
ऐसा करना फायदेमंद भी है ग्राहक की जरुरत भी पूरी हो जाती है और वह लाखों रुपये की बचत भी कर लेते हैं। हालांकि पुरानी कार खरीदना काफी मुश्किल भरा भी माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में पुरानी कार खरीदने के कई विकल्प मौजूद हैं।
अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का मन बन चुका हैं तो क्या आप जानते हैं देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी भी सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचती है। कंपनी अपने True Value स्टोर के जरिए अपनी ही पुरानी गाड़ियों को बेचती है। ये हैं कुछ विकल्प:-
Swift LXI (O): कंपनी 2012 मॉडल की Swift LXI (O) सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,30,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 51,636 किलोमीटर चल चुकी है।
Swift LXI: कंपनी 2015 मॉडल की Swift LXI सेल कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,10,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 76,465 किलोमीटर चल चुकी है।
Swift VDI: कंपनी 2014 मॉडल की Swift VDI सेल कर रही है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 3,00,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सेकेंड ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 1,16,400 किलोमीटर चल चुकी है।
नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।